विजया बैंक अपने ग्राहकों को अलग अलग तरीके की बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करता है, जिसके उपयोग से ग्राहक अपने खाते में जमा शेष राशि की जाँच कर सकते है।
यहां मैं विभिन्न आधुनिक तरीकों पर चर्चा करने जा रही हूँ जिनके माध्यम से आप अपने विजया बैंक खाते की शेष राशि की जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकते हैं:
जिन खाताधारकों का मोबाइल नंबर उनके खाते से साथ लिंक है,सिर्फ वो ही मिस्ड कॉल सेवा का लाभ उठा सकते है।
विजया बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09243210480 नंबर पर कॉल मिस्ड कॉल करना होगा।
कुछ देर बाद कॉल अपने आप कट जाएगी। खाताधारक को बैंक द्वारा एक SMS प्राप्त होगा, जिसमें आपके खाते संबंधित शेष राशि की पूरी जानकारी होगी।
मिस्ड कॉल बैंकिंग सेवा देश के अधिकतर बैंकों द्वारा दी जाने वाली एक नयी सेवा है। जिसका उपयोग का तरीका बहुत ही सरल और आसान है और इसके द्वारा आप अपने Vijaya Bank Balance ki Enquiry आसानी से कर सकते हैं।
विजया बैंक के ग्राहक टोल फ्री पर कॉल करके भी अपने अकाउंट बैलेंस ही जाँच कर सकते है। खाताधारक नीचे बताये गए टोल फ्री नंबर्स पर कॉल करके अपने खाते से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
खाताधारक एसएमएस बैंकिंग सेवा का उपयोग अपने अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए कर सकते है।
विजया बैंक के खाताधारक अपने खाते की शेष राशि की जाँच के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS इस 575758 नंबर पर भेज सकते है।
Type VIJ<Space>last 4 digits of your a/c no और 575758
कुछ देर बाद आपको आपके खाते की शेष राशि की जानकारी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिल जाएगी।
पासबुक खाता खोलते समय ही बैंक द्वारा ग्राहक को उपलब्ध करा दी जाती है।
ग्राहक अपने विजया बैंक की शाखा में जहां आपका अकाउंट खुला है, मशीन से पासबुक अपडेट करा सकते है और अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है।
ग्राहक मिनी स्टेटमेंट के जाइये भी अपने खाते में जमा राशि की जानकारी ले सकते है।
विजया बैंक मिनी स्टेटमेंट के लिए ग्राहक 18003138540 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल दे सकते हैं। जल्द ही, ग्राहक को अपने पिछले पांच लेनदेन का एक एसएमएस बैंक के द्वारा प्राप्त होगा।
पिछले पांच ट्रांजेक्शन (For Last 5 Transactions) की जांच के लिए वैकल्पिक नंबर 18001035535 है।
जो ग्राहक ऑनलाइन सेवाओं का ज़्यादा उपयोग करते है, विजया बैंक उन लोगों के लिए नेट बैंकिंग सुविधा भी प्रदान करता है।
अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए विजया बैंक की साइट www.vijayabank.com पर जा कर नेट बैंकिंग पर जाएं, और अपना आईडी और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करें और “account summary” में जा कर अपने खाते की राशि की जाँच कर सकते है।
नेट बैंकिंग सेवा का उपयोग फंड ट्रांसफर करने, बिलों का भुगतान करने, पैसे ट्रांसफर करने, क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने,आदि के लिए भी किया जा सकता है।
अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो विजया बैंक बैलेंस इंक्वायरी मोबाइल बैंकिंग के द्वारा भी की कर सकते है।
विजया बैंक मोबाइल बैंकिंग की “विजया बैंक मोबाइल ऐप” को आप आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते है और अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करके आप तुरंत अपने खाते की जमा शेष राशि को चेक कर सकते है।
यह ऐप ग्राहक के बारे में जानने और विभिन्न ऑनलाइन उत्पादों के उपयोग के रूप में कार्य करता है।
ग्राहक इस सिंगल ऐप के जरिए सभी मोबाइल एप्स, इंटरनेट बैंकिंग, वेबसाइट्स आदि को एक्सेस कर सकते हैं ।
खाताधारक विजया बैंक या किसी अन्य बैंक के एटीएम पर जा भी विजया बैंक बैलेंस इंक्वायरी कर सकते है। एटीएम के माध्यम से बैलेंस चेक करना बहुत ही सरल और आसान है।
बैंक खाते की शेष राशि और बैंकिंग से संबंधित विभिन्न अन्य प्रकार की सेवाओं की जानकारी के लिए USSD CODE का इस्तेमाल कर सकते है।
यह सेवा बिना इंटरनेट के भी अच्छे से काम करती है।
यानि आपके बैंक खाते की शेष राशि को जानने के लिए कोई इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं है।
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से USSD CODE डायल करे आप अपने बैंक खाते की शेष राशि, मिनी स्टेटमेंट,और बैलेंस ट्रांसफर और अन्य विभिन्न उपयोगी विवरण की जांच कर सकते हैं।
Vijaya Bank का USSD CODE *99*64# है।
इस पोस्ट में मैंने आपको Vijaya Bank Bank Balance Check करने के सारे तरीके बता दिए हैं, यदि आपको Vijaya Bank Balance Enquiry में कोई भी समस्या आती है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।
Industrial Development Bank of India (IDBI Bank Limited or IDBI Bank or IDBI) Balance Check in Hindi ✔️Industrial Development Bank…
इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक इस बैंक की स्थापना 2010 में तत्कालीन लखनऊ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक…
Yes Bank देश का चौथा सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है। Yes Bank की…
What is Share Market in Hindi – शेयर मार्केट क्या है? शेयर बाजार क्या होता…
What is Inflation Meaning in Hindi – मुद्रास्फीति क्या होती है? (Inflation kya hai?) Defination…
उत्कल ग्रामीण बैंक,भारत सरकार,ओडिशा सरकार और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के स्वामित्व वाला एक क्षेत्रीय…