सिंडिकेट बैंक अपने ग्राहकों को काफी सारी सेवाएँ भी देता है जिनकी सहायता से अपने खाते की शेष राशि की जानकारी को प्राप्त कर सकते है।
आज मैं आपको सिंडिकेट बैंक और खातों के साथ जुड़ी अन्य सेवाओं से आप Syndicate Bank Balance Check कैसे कर सकते है, उन तरीकों के बारें में बताऊंगी।
सिंडिकेट बैंक के खाताधारकों को अपने बचत खाते की वर्तमान राशि को जानने के लिए मिस्ड कॉल की सेवा देता है।
आपको +91-9210332255 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल देना होगा।
मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद की आपको SMS के द्वारा अपनी शेष राशि की जानकारी मिल जाएगी।
इस सेवा के सिंडिकेट बैंक के खाताधारकों के लिए मुफ्त है, अर्थात ये सेवा बिलकुल निशुल्क है।
Missed Call सेवा के उपयोग के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके अकाउंट के साथ रेजिस्टर्ड होना बहुत ज़रूरी है अन्यथा आप इस सेवा का प्रयोग नहीं कर पाएंगे।
Syndicate Bank Missed Call Number: +91 9210332255
इंटरनेट ने हमारी आम ज़िन्दगी को काफी गति प्रदान करी है।
बैंकिंग क्षेत्र में भी नेट बैंकिंग के उपयोग से आप बिना बैंक जाए अपने खाते की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है।
इसके लिए आपको सिंडिकेट बैंक की offical website www.syndicatebank.in पर बैंक द्वारा दिए गए ID और password से लॉगिन करके अपने खाते की वर्तमान राशि पता कर सकते है।
अगर आपके पास नेट बैंकिंग की सुविधा नहीं है तो आप बैंक जा इसके लिए आवेदन दे सकते है।
इसके अलावा आप अपनी अकाउंट स्टेटमेंट चेक कर सकते है funds transfer कर सकते है, बिलों का भुगतान कर सकते है।
आप आपने सिंडिकेट बैंक अकाउंट बैलेंस को SMS के माध्यम से भी जान सकते है।
उसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9210332255 पर msg भेजना है। SMS आपको इस तरह लिखना है:
sbal <CustomerID> send to 9210332255
Syndicate Bank SMS Number: “sbal <CustomerID>” भेजे 9210332255 पर
सिंडिकेट बैंक के खाताधारक 9210332255 नंबर पर sms भेज कर पिछले 5 लेनदेन की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
SMS का फॉर्मेट STXN या stxn<CustomerID> है।
आप दिए हुए नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करके भी मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है।
Syndicate Bank Mini Statement No: ” stxn<CustomerID>” भेजे 9210332255 पर
सिंडिकेट बैंक अपने ग्राहकों को अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करने और अन्य सेवाओं या सवालों की जानकारी के लिए टोल फ्री 1800 3011 3333 / 1800 208 3333 नंबर उपलब्ध करता है।
इस टोल फ्री नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करके अपने खाते की शेष राशि की जानकारी ले सकते है।
Syndicate Bank TollFree Number: 1800 3011 3333 / 1800 208 3333
आप SyndMobile App अपने मोबाइल में डाउनलोड करके और इसमें login करके भी अपने अकाउंट के बैलेंस की जाँच कर सकते है।
इस सुविधा का लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट की सेवा का होना आवश्यक है।
SyndMobile App Android और iOS दोनों प्लेटफार्म के लिए है।
एटीएम से बैलेंस चेक करना बहुत ही सरल और उपयोगी विकल्प है।
एटीएम से बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने बैंक की किसी पास की शाखा में जा कर ,सिंडिकेट बैंक का एटीएम या डेबिट कार्ड को swipe करें और अपना 4 अंको का पिन डाल कर “Balance Enquiry / Check Account Balance” के विकल्प को चुने उसके बाद आपके बैंक खाते की शेष राशि आपके एटीएम मशीन की स्क्रीन पर आ जाएगी।
सिंडिकेट बैंक के खाताधारक बैंक के इन्क्वारी काउंटर पर जा कर भी अपने अकाउंट के बैलेंस चेक कर सकते है।
ऐसा अब तभी कर सकते है जब बैंक अधिकारी आपका verification करने के बाद ही आपको आपके account की जानकारी देगा।
आप सिंडिकेट बैंक की नज़दीकी शाखा में जा कर अपनी पासबुक को अपडेट करवा सकते है।
पासबुक द्वारा बैलेंस चेक एक पुराना विकल्प है और इसमें समय की काफी बर्बाद हो सकता है।
अगर आपके मोबाइल में इंटरनेट की सुविधा नहीं है तब भी आप अपने अकाउंट के बैलेंस की जाँच कर सकते है।
आप USSD CODE के द्वारा भी आप बैलेंस चेक कर सकते है।
आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ussd code *99*55# डायल करके अपने बैंक बैलेंस की जांच कर सकते हैं।
Syndicate Bank USSD CODE: *99*55#
मैं आशा करती हूँ की मैंने आपको इस पोस्ट के द्वारा समझा दिया है की आप अपने Syndicate Bank का Balance किन किन तरीकों से check कर सकते हैं।
अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी तो आप अपने दोस्तों और जिनको भी अपने Syndicate Balance Enquiry में परेशानी आती है उनके साथ शेयर कर सकते हैं।
अगर आपको किसी भी बैंक के बैलेंस चेक करने में या किसी और समस्या के लिए कमेंट करके पूछ सकते हैं। मैं जल्दी से जल्दी जवाब देने की पूरी कोशिश करुँगी।
Industrial Development Bank of India (IDBI Bank Limited or IDBI Bank or IDBI) Balance Check in Hindi ✔️Industrial Development Bank…
इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक इस बैंक की स्थापना 2010 में तत्कालीन लखनऊ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक…
Yes Bank देश का चौथा सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है। Yes Bank की…
What is Share Market in Hindi – शेयर मार्केट क्या है? शेयर बाजार क्या होता…
What is Inflation Meaning in Hindi – मुद्रास्फीति क्या होती है? (Inflation kya hai?) Defination…
उत्कल ग्रामीण बैंक,भारत सरकार,ओडिशा सरकार और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के स्वामित्व वाला एक क्षेत्रीय…