पंजाब नेशनल बैंक द्वारा प्रायोजित प्रथमा उप्र ग्रामीण बैंक भारतीय अग्रणी वाणिज्यिक बैंकों में से एक है। जो पुरे उत्तर प्रदेश में(“पूर्व से पश्चिम”) सर्व यूपी ग्रामीण बैंक मेरठ, प्रथमा ग्रामीण बैंक मुरादाबाद के एकीकरण के बाद से अस्तित्व में आया है। रथमा उप्र ग्रामीण बैंक का प्रधान कार्यालय मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश में स्थित है।
प्रथमा उप्र ग्रामीण बैंक की उत्तर प्रदेश के 19 जिलों में लगभग 938 शाखाएं हैं। प्रथमा उप्र ग्रामीण बैंक पंजाब नेशनल बैंक द्वारा प्रायोजित है।
प्रथमा उप्र ग्रामीण बैंक अपने खाताधारकों को अकाउंट बैलेंस की जाँच करने के लिए मिस्ड कॉल बैंकिंग,एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग,मोबाइल बैंकिंग जैसे कई उत्पाद प्रदान करता है।
आइए इन सभी सेवाओं के बारे में विस्तार से जानते है की कैसे इनके उपयोग से हम अपने खाते में जमा राशि की जाँच कर सकते है।
1. मिस्ड कॉल बैंकिंग सेवा का उपयोग कर प्रथमा उप्र ग्रामीण बैंक बैलेंस की जांच करें
प्रथमा उप्र ग्रामीण बैंक अपने ग्राहकों को मिस्ड कॉल बैंकिंग जैसी आसान और सरल सुविधा के माध्यम से अपने खाते की शेष राशि की जाँच करने की सेवा प्रदान करता है।
ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से +91 090582 15904 (toll-free) पर कॉल करें। एक दो रिंग्स के बाद कॉल अपना आप ही डिसकनेक्ट हो जायेगा। और आपको एक एसएमएस के द्वारा अपने अकाउंट बैलेंस का विवरण प्राप्त हो जायेगा।
यह एक निशुल्क सेवा है। इस सेवा का उपयोग आप कभी भी और कही से भी 24*7 कर सकते है।
अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट में पंजीकृत नहीं है तो आप बैंक जा कर अपने मोबाइल नंबर को पंजीकृत करवा सकते है।
2. कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर का उपयोग कर प्रथमा उप्र ग्रामीण बैंक बैलेंस की जांच करें
प्रथमा उप्र ग्रामीण बैंक खाताधारक टोल-फ्री नंबर 18001807777 (toll free) पर कॉल करके अपने खाते की बैंलेंस इन्क्वारी कर सकते है। आप बिना रजिस्टर किये भी इस सुविधा का लाभ ले सकते है। यह प्रथमा उप्र ग्रामीण बैंक अकाउंट बैलेंस पता करने का बहुत ही आसान और निशुल्क तरीका है।
टोल फ्री नंबर पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर या अन्य किसी भी नंबर से कॉल कर,भाषा का चयन करके,अपने खाते की शेष राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते है। आप अन्य बैंकिंग सेवाओं के बारें में भी ग्राहक सेवा अधिकारी से बात कर जान सकते है।
3.एटीएम का उपयोग कर प्रथमा उप्र ग्रामीण बैंक बैलेंस की जांच करें
खाताधारक प्रथमा उप्र ग्रामीण बैंक के एटीएम या किसी भी अन्य बैंक के एटीएम पर जा कर अपने खाते में जमा राशि की जाँच कर सकते है। अकाउंट बैलेंस चेक के आलावा खाताधारक कुछ बैंकिंग और वित्तीय गतिविधियों का भी लाभ उठा सकते है।
खाताधारक एटीएम से मिनी स्टेटमेंट भी निकाल सकते है।
एटीएम मशीन में अपने एटीएम कार्ड या डेबिट की डालें या स्वाइप करें
उसके बाद अपना 4 अंकों वाला एटीएम पिन दर्ज़ करें
फिर ““Balance Enquiry” के विकल्प को चुने \
आपको स्क्रीन पर अपनी खाते की शेष जानकारी मिल जाएगी।
4. बैंक मोबाइल बैंकिंग का उपयोग कर प्रथमा उप्र ग्रामीण बैंक बैलेंस की जांच करें
रथमा उप्र ग्रामीण बैंक अपने खाताधारकों को मोबाइल बैंकिंग द्वारा बैलेंस चेक की सुविधा प्रदान करता है। PUPGB mBanking ऐप को ग्राहक प्ले स्टोर या ऐप से डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते है। PUPGB mBanking ऐप के साथ आप बहुत कुछ कर सकते है:
*अपने खाते की शेष राशि की जांच
*BHIM UPI के उपयोग से पैसे ट्रांसफर
*मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज
*बिलों का भुगतान
*क्रेडिट कार्ड बिल ऑनलाइन भुगतान
*कोटक क्रेडिट कार्ड के लिए apply
*अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड पिन चेंज
* ब्लॉक डेबिट और क्रेडिट कार्ड
*मिनी स्टेटमेंट,
*सेल्फ फंड ट्रांसफर,
*थर्ड पार्टी ट्रांसफर
*एनईएफटी,
5. पासबुक का उपयोग कर प्रथमा उप्र ग्रामीण बैंक बैलेंस की जांच करें
आप प्रथमा उप्र ग्रामीण बैंक की किसी भी नज़दीकी शाखा में जा कर अपनी पासबुक को अपडेट करा सकते है। आपकी पासबुक में जब आपकी वर्तमान शेष राशि अपडेट हो जाती है तो आपको क्रडिट/डेबिट ट्रांसक्शन्स की सारी जानकारी प्राप्त हो जाती है। चूँकि ये तरीका काफी पुराना है और इस प्रक्रिया में समय भी काफी लगता है।
6. बैंक इन्क्वारी काउंटर पास पूछताछ के माध्यम से पीयूपीजीबी बैलेंस चेक
पीयूपीजीबी के खाताधारक अपने बैंक की शाखा इन्क्वारी काउंटर पर जा कर भी अपने खाते में उपलब्ध राशि की जाँच कर सकते है। आपको आपके खाते की जानकारी देने से पहले बैंक अधिकारी आपसे आपके बैंक अकाउंट से संबंधित कुछ व्यक्तिगत प्रश्न पूछेगा। जिससे की यह सुनिश्चित हो जाये ही आप ही सही खाताधारक हो। उसके बाद वह आपको वह सब जानकारी उपलब्ध करा देगा जो भी आप जानना चाहते है।
Industrial Development Bank of India (IDBI Bank Limited or IDBI Bank or IDBI) Balance Check in Hindi ✔️Industrial Development Bank…
इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक इस बैंक की स्थापना 2010 में तत्कालीन लखनऊ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक…
Yes Bank देश का चौथा सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है। Yes Bank की…
What is Share Market in Hindi – शेयर मार्केट क्या है? शेयर बाजार क्या होता…
What is Inflation Meaning in Hindi – मुद्रास्फीति क्या होती है? (Inflation kya hai?) Defination…
उत्कल ग्रामीण बैंक,भारत सरकार,ओडिशा सरकार और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के स्वामित्व वाला एक क्षेत्रीय…