आज आपको मैं इस पोस्ट के माधयम से कैनरा बैंक के बैलेंस की जाँच आप घर बैठे ही कुछ आसान तरीकों से कैसे कर सकते है, बताने जा रही हूँ।
अगर आपका कैनरा बैंक में खाता है तो आप नीचे दी गयी सेवाओं के द्वारा अपने वर्तमान खाते की शेष राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
कैनरा बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए मिस्ड कॉल बैंकिंग की सेवा उपलब्ध कराई है।
जिससे की खातधरक बिना बैंक जाये और बिना समय गवाएं घर बैठे की इस सेवा का लाभ ले सकते है।
उसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09015613613 पर मिस्ड देनी होगी।
आपके कॉल करने के कुछ समय के अंदर की आपके खाते की शेष राशि की जानकरी आपको मिल जाएगी।
ध्यान रहे, जिन खाताधारकों के नंबर बैंक में रेगिस्टर्स है वह की इस सेवा का उपयोग है कर सकते है।
अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर नहीं है तो आपको पहले अपना नंबर पंजीकृत करवाना होगा, तभी आप इस सेवा का लाभ ले पाएंगे।
मिनी स्टेटमेंट के माध्यम से भी कैनरा बैंक अपने खाताधारकों को बैलेंस चेक की सेवा देता है। जिसमें आपको पिछली 5 ट्रांसक्शन की जानकारी मिलती है।
मिनी स्टेटमेंट के लिए आप इंग्लिश के लिए 09015734734 और हिंदी के लिए 09015613613 नंबर पर मिस्ड कॉल दें।
जैसे ही आप कॉल करेंगे कॉल अपने आप काट जायेगा और एक sms के द्वारा आपको अपने अकॉउंट की पिछली 5 ट्रांसक्शन की जानकारी मिल जाएगी।
यहाँ ध्यान देने वाली बात यह की अगर आपका कैनरा बैंक में एक से अधिक खाते है तो इस सेवा से आपके सिर्फ एक ही अकाउंट की जानकरी मिल पायेगी।
यह एक निशुल्क सेवा है। जिसका उपरोग आप 24*7 कर सकते है।
इस सेवा के उपयोग के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में पंजीकृत होना आवश्यक है।
आप SMS के द्वारा भी मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है।
उसके लिए आपको पिछली 5 ट्रांसक्शन के लिए Type करना होगा –
CANTXN<space>userid<space>MPIN और 5607060 पर ओर भेज दें।
कैनरा बैंक के खाताधारक नेट बैंकिंग सेवा से भी अपने खाते की जानकारी ले सकते है।
उसके लिए आपको कैनरा बैंक की website: www.canarabank.com पर अपना ID और Password से login करना होता है, जो आपको बैंक अकाउंट खुलवाते समय दिया जाता है।
लॉगिन करने के बाद आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है।
बैलेंस चेक के अलावा आप नेट बैंकिंग के द्वारा फंड ट्रांसफर कर सकते है अपने अकाउंट स्टेटमेंट भी चेक कर सकते है या उसे डाउनलोड भी कर सकते है।
कैनरा बैंक में जिन ग्राहकों के खाते है वह SMS बैंकिंग के द्वारा भी अपने खाते की शेष राशि की जाँच कर सकते है।
उसके लिए आपको अपने registered mobile number से एक SMS इस नंबर 09015483483 या 5607060 भेजना होगा।
SMS भेजने के कुछ समय के अंदर आपको अपने अकॉउंट के बैलेंस की जानकरी मिल जाएगी। SMS का फॉर्मेट इस प्रकार है:
CANBAL<space>userid<space>MPIN और 09015483483 या 5607060 ओर भेज दें।
आप मोबाइल बैंकिंग की मदद से भी अपने खाते की राशि की जाँच कर सकते है।
कैनरा बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए CANDI moblie app की सेवा प्रदान की है।
CANDI app को आप play store या App store से भी डाउनलोड करके लॉगिन कर सकते है।
उसके बाद आपको अपने खाते की बैलेंस राशि की जान सकते है।
मोबाइल बैंकिंग के जरिये आप अपने बिलों का भुगतान कर सकते है, क्रेडिट कार्ड का भुगतान कर सकते है, पैसे किसी और के अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।
कैनरा बैंक अपने खाताधारकों को टोल फ्री नंबर से बैलेंस चेक की सुविधा भी देता है।
आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से canara bank toll free no. 18004250018 / 18004251906 पर कॉल करके अपने खाते की जाँच कर सकते है।
यह एक निशुल्क सेवा है। यह आपको अन्य सेवाओं और आपके सवालों से जुडी जानकरी भी प्रदान करती है।
आप कैनरा बैंक की किसी भी नज़दीकी शाखा में जा कर भी अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है।
एटीएम के द्वारा बैलेंस चेक करने के लिए आपको एटीएम मशीन में अपने एटीएम कार्ड को स्वाइप या डालना होगा।
उसके बाद अपना 4 अंको का पिन डाल कर “Balance Enquiry“ के विकल्प की चुने और आपको आपके खाते की वतर्मान शेष राशि की जानकरी मिल जाएगी।
पहले एटीएम से बैलेंस चेक करने की कोई तय सीमा नहीं थी पर अब आप एक दिन 3 बार से अधिक एटीएम का उपयोग राशि की जाँच के लिए करते है तो आपको उसके लिए शुल्क देना होगा।
पासबुक की मदद से भी आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है।
उसके लिए आपको अपने बैंक की किसी भी नज़दीकी शाखा में जाए और अपनी पासबुक को अपडेट करवा के सेष राशि की जाँच कर सकते है।
आप ussd code की मदद से भी शेष राशि की जानकारी ले सकते है।
आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99*46# कोड को मिलाये उसके बाद दिए गए विकप्लों में से Balance Check या Balance Enquiry के विकप्ल को चुन कर अपने खाते की शेष राशि की जानकरी ले सकते है।
Canara Bank USSD CODE: *99*46#
बैंक Enquiry काउंटर से शेष राशि की जानकरी लेने के लिए आपको अपनी कुछ व्यक्तिगत जानकरी बैंक के अधिकारी की देनी होती है।
verification की प्रक्रिया पूरी होने बाद ही बैंक अधिकारी आपको आपके खाते की जानकारी देगा।
✔️User Id नेट बैंकिंग के लिए दिया गया User Name होता है और MPIN Online Transaction के लिए दिया गया एक पासवर्ड होता है।
✔️इसके लिए अपको निम्लिखित SMS लिखकर 5607060 पर भेजना पड़ेगा –
CANCMPIN<space>userid<space>default_MPIN<space>new_MPIN
✔️जी हाँ, इसके लिए आपको Canara Bank की मोबाइल App CANDI डाउनलोड करनी पड़ेगी।
✔️मेट्रो, शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में स्थित केनरा बैंक की शाखाओं में नियमित बचत खाते वाले ग्राहकों को 1,000 रुपये का मासिक औसत बैलेंस बनाए रखना होगा। ग्रामीण शाखाओं में खाते वाले ग्राहकों को 500 रुपये का Minimum Account Balance बनाए रखना आवश्यक है
✔️केनरा बैंक भारत सरकार के स्वामित्व वाले सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक है। इसका मुख्यालय बेंगलुरु में है। इसकी स्थापना १९०६ में अम्मेम्बल सुब्बा राव पाई ने मैंगलोर में की थी और बाद में सरकार ने १९६९ में बैंक का राष्ट्रीयकरण कर दिया।
✔️सरकार ने 30 अगस्त को विलय के चार सेटों की घोषणा की, जिसमें ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (UBI) को मिलाकर PNB, सिंडिकेट बैंक के साथ Canara Bank और आंध्रा बैंक और Union Bank के साथ Corporation Bank का विलय किया गया।
Canara Bank Balance check करने जितने भी तरीके मुझे पता थे, मैंने इस पोस्ट में बताने की कोशिश करी है, यदि आपको अभी भी Canara Bank Balance Enquiry करने में कोई शंका या परेशानी हो रही है तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।
Industrial Development Bank of India (IDBI Bank Limited or IDBI Bank or IDBI) Balance Check in Hindi ✔️Industrial Development Bank…
इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक इस बैंक की स्थापना 2010 में तत्कालीन लखनऊ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक…
Yes Bank देश का चौथा सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है। Yes Bank की…
What is Share Market in Hindi – शेयर मार्केट क्या है? शेयर बाजार क्या होता…
What is Inflation Meaning in Hindi – मुद्रास्फीति क्या होती है? (Inflation kya hai?) Defination…
उत्कल ग्रामीण बैंक,भारत सरकार,ओडिशा सरकार और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के स्वामित्व वाला एक क्षेत्रीय…