Axis Bank अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है। जिसकी मदद से आप अपने ऐक्सिस बैंक के खाते की शेष राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
आज मैं Axis Bank द्वारा अपने खाताधारकों को प्रदान की गयी बहुत सी सेवाओं के बारें में सूचित करने जा रही हूँ, जिसके माध्यम से आप बिना बैंक जाये अपने वर्तमान खाते की शेष राशि की जाँच कर सकते है।
ऐक्सिस बैंक अपने ग्राहकों को मिस्ड कॉल बैंकिंग से बैलेंस चेक करने की सुविधा देता है। आपको को Axis Bank Balance Enquiry Number 📲 1800 419 5959 (इंग्लिश के लिए) और 📲 1800 419 5858 (हिंदी ग्राहकों के लिए) पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल देना होगा।
कॉल कुछ seconds में अपने आप disconnect हो जायेगा और एक sms के जरिये आपको आपके खाते की वर्तमान शेष राशि की जानकरी मिल जाएगी।
ऐक्सिस बैंक की इस Balance Enquiry सेवा के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है यह सेवा पूरी तरह निशुल्क है। इस सेवा का लाभ आप 24 घंटे ले सकते हैं।
SMS बैंकिंग के माध्यम से भी ऐक्सिस बैंक के ग्राहक अपनी सभी transaction को जान सकते है।
ऐक्सिस बैंक SMS बैंकिंग एक्सिस बैंक बैलेंस इंक्वायरी, स्टेटस, डीमैट अकाउंट से जुड़ी जानकारी आदि शामिल हैं। SMS आपको इस प्रकार type करना होगा
📲 type करे BAL <A/c No> और 5676782 पर भेज दे।
Toll-free customer care नंबर द्वारा ऐक्सिस बैंक बैलेंस इन्क्वारी
ऐक्सिस बैंक के खाताधारक अपना ऐक्सिस बैंक balance toll free number डायल करके भी जाँच सकते है।
उसके लिए आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से ऐक्सिस बैंक balance toll free number 📲 1860 419 5555 को डायल करे और दिए गए निर्देशों का पालन करे, आपको अपने खाते की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
नेट बैंकिंग की सेवा आपको अकाउंट खुलवाते समय ही उपलब्ध हो जाती है। नेट बैंकिग से आप ऐक्सिस बैंक की साइट पर www.axisbank.com लॉगिन करके अपने वतर्मान शेष राशि को जान सकते है।
Axis Mobile app के माध्यम से ऐक्सिस बैंक के ग्राहक बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते है।
यह App android एंड Ios दोनों प्लेटफार्म के लिए है। इस App के द्वारा आप अपने खाते में जमा राशि की जांच कर सकते है, फण्ड ट्रांसफर कर सकते है, क्रेडिट कार्ड के बिलों आदि का भुगतान भी कर सकते है।
आप अपने नज़दीकी ऐक्सिस बैंक के एटीएम जा कर भी अपने खाते की जानकारी ले सकते है।
एटीएम जा कर अपने एटीएम या डेबिट कार्ड को स्वाइप करे और अपना 4 अंको का पिन दर्ज़ करने के बाद “Balance Enquiry” या “Balance check” का विकल्प चुने। आपको आपके अकाउंट बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।
ऐक्सिस बैंक के खाताधारक मिनी स्टेटमेंट के द्वारा भी अपने खाते की जानकारी ले सकते है।
इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 📲 1860 419 5555 toll free पर कॉल करना होगा और IVR द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए अपने खाते की राशि जान सकते है।
इस सेवा के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होता है।
USSD CODE का उपयोग बैंकिंग सेवाओं के लिए किया जाता है। इस code की मदद से आप अपने खाते की राशि की जाँच कर सकते है, fund transfer कर सकते है, मिनी स्टेटमेंट भी चेक कर सकते है।
आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ऐक्सिस बैंक का USSD CODE *99*45# डायल करें और balance check के ऑप्शन को चुने आपको आपके अकाउंट बैलेंस की जानकरी मिल जाएगी।
हर बैंक अपने ग्राहक को खाता खोलने के समय पासबुक प्रदान करता है।
ऐक्सिस बैंक के खाताधारक अपनी पासबुक को अपने बैंक की किसी भी नज़दीकी शाखा जा कर अपडेट करा सकते है और अपने अकाउंट बैलेंस की जाँच कर सकते है। हालांकि यह तरीका काफी पुराना और समय लेने वाला है।
बैंक काउंटर के जरिये भी आप अपने खाते की शेष राशि की जानकारी ले सकते है। बैंक अधिकारी आपकी व्यक्तिगत पुष्टि के बिना आपको आपके अकाउंट के बैलेंस की जानकरी नहीं दे सकता। आपकी व्यक्तिगत पुष्टि हो जाने के बाद ही आपको आपके अकाउंट के बैलेंस की जानकारी दी जाएगी।
अब आप अपने किसी भी बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं सिर्फ एक मिस्डकॉल देकर।
Axis Bank Balance Check कैसे करें, मैंने आपको इस पोस्ट में समझाने की कोशिश करी है, यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप मुझसे पूछ सकते हैं।
Industrial Development Bank of India (IDBI Bank Limited or IDBI Bank or IDBI) Balance Check in Hindi ✔️Industrial Development Bank…
इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक इस बैंक की स्थापना 2010 में तत्कालीन लखनऊ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक…
Yes Bank देश का चौथा सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है। Yes Bank की…
What is Share Market in Hindi – शेयर मार्केट क्या है? शेयर बाजार क्या होता…
What is Inflation Meaning in Hindi – मुद्रास्फीति क्या होती है? (Inflation kya hai?) Defination…
उत्कल ग्रामीण बैंक,भारत सरकार,ओडिशा सरकार और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के स्वामित्व वाला एक क्षेत्रीय…