आज हम ATM के जुड़े कुछ सवालों के बारें में बात करेंगे। एटीएम का फुल फॉर्म क्या है, एटीएम कैसे काम करता है, एटीएम होता क्या है।
ATM Ka Full Form (Long Form): Automated Teller Machine है,
मतलब स्वचालित टेलर मशीन है। यह एक इलेक्ट्रो-मैकेनिकल मशीन है जिसका उपयोग बैंक खातों से पैसे निकलने या लेनदेन करने के लिए किया जाता है।
जैसे, पैसों को निकलना, उन्हें जमा करना, Fund transfer आदि।
यह बैंकिंग की प्रक्रिया की काफी हद तक आसान करता है। इन मशीनों का इस्तेमाल निजी बैंक खातों से पैसे निकालने के लिए किया जाता है।
एटीएम ने हमारी रोजमर्रा की जिंदगी को काफी सरल और सुविधाजनक बना दिया है।
एटीएम से हमारे समय की काफी बचत हो जाती है, वरना पहले तो बैंक जा कर ही पैसों को निकलना पढता था, क्युकि उसमें कागज़ी कार्यवाही के बिना आप पैसा नहीं निकाल सकते थे।
जिससे समय की काफी बर्बादी होती थी। देश के लगभग सभी बैंकों (जिनमें राष्ट्रीयकृत बैंक व अन्य क्षेत्रों के बैंक शामिल है) के पास एटीएम की सुविधा है। 70%-80% जनता आज कल पैसे निकलने के लिए एटीएम का प्रयोग करती है।
देश को कुछ क्षेत्र जैसे गाँव जहां एटीएम की सुविधा अभी तक नहीं है, पर सरकार की पूरी कोशिश ही की आने वाले समय में एटीएम की सुविधा हर जगह उपलब्ध कराई जाये।
एटीएम से बैंकिंग की प्रक्रिया बहुत आसान हो जाती है क्योंकि ये मशीनें स्वचालित होती हैं और लेन देन के लिए बैंक अधिकारी की जरूरत नहीं होती।
जब भी आप एटीएम मशीन के कोई transaction करने जाते है तो आपको सबसे पहले atm / डेबिट कार्ड जो आपको बैंक का खाता खुलवाते समय ही मिल जाता है, उसे मशीन के अंदर डालना होता है।
कुछ एटीएम machines में कार्ड को swipe करने का भी option होता है। एटीएम कार्ड को मशीन में डालने या swipe करने के बाद आपको अपना 4 अंकों का pin डालना होता है।
और जितनी राशी या पैसे आपको निकलने है वो एटीएम मशीन में टाइप करना होगा।
उसके कुछ की seconds के बाद पैसे आपको मिल जायेंगे।
इसके साथ ही आपको एक रसीद भी मिलती है जिसमें आपके अकाउंट की updated details होती है।
एटीएम मशीन दो प्रकार की हो सकती है;
पहली, जिसमें आप basic functions के माध्यम से आप नकदी निकाल सकते और अपने account का updated balance को चेक कर सकते है।
और दूसरा advanced functions के माध्यम से जहाँ आप पैसे निकलने के साथ साथ पैसे जमा भी कर सकते है।
एटीएम मशीन उपयोग करना बहुत सरल और आसान है। इसे उपयोगकर्तों के अनुकूल बनाया गया है।
इसमें कई तरह की input और output devices होती है जिससे लोग बिना किसी परेशानी से पैसे निकाल और जमा कर सकते हैं।
ATM के बुनियादी इनपुट और आउटपुट डिवाइस निम्नलिखित हैं:
यह device कार्ड का data जिसमे की हमारे बैंक के खाते की जानकारी होती है, उसे पढता है जो कार्ड के backside में magnetic stripe में स्टोर होती है।
जब कार्ड को दिए गए स्थान पर डाला जाता है या swipe किया जाता है तो जो जानकारी कार्ड के magnetic stripe में स्टोर होती है उसे कार्ड रीडर द्वारा एकत्र किया जाता है और server पर भेजा जाता है।
कैश डिस्पेंसर को खाते की जानकारी और उपयोगकर्ता से मिले आदेशों के माध्यम के पैसे को निकलने की अनुमति देता है।
Keypad की सहायता से आप मशीन में अपना pin डाल सकते है, आपको कितनी राशी अपने अकाउंट से निकालनी है, उसका अमाउंट type कर सकते है। उसके अलवा आप enter, clear, cancel आदि अन्य सेवाएँ भी प्रदान करता है।
अधिकांश एटीएम में स्पीकर की सुविधा भी उपलब्ध होती है. जैसे ही आप स्पीकर के बटन on करते है तो ऑडियो सुनाई देता है. वो आपको instructions देता है. जैसे की PIN डालना उसके बाद आपके अकाउंट से related और भी विकल्प देता है।
एटीएम की स्क्रीन पर आपको अपने खाते के लेन देन के संबंधित सारी जानकारी को दर्शाता है। जैसे खाता धारक का नाम, आपके अकाउंट की शेष और उपलब्ध राशि आदि।
यह output एटीएम मशीन का सबसे मुख्य उपकरण है। क्युकि यह पैसे निकाल कर आपको देता है। एटीएम मशीन में लगे सेंसर की सहायता से ये अपने जितनी भी राशी डाली है उतना ही पैसे यह आपको निकाल कर देता है।
आप एटीएम से जब भी कोई transaction करते है, तो आपको transaction के अंत में एक रसीद एटीएम से मिलती है जिसमे अपने जो लेन देन किया है उसकी जानकारी होती है। जैसे पैसे निकालने और जमा करने का समय और तारीख, आपके अकाउंट की शेष और उपलब्ध राशी।
एटीएम मशीन के बहुत सारे उपयोग होते हैं, जैसे की पैसे निकलना, मिनी statement निकलना, पिन बदलना, बैलेंस चेक करना, पैसे जमा करना इत्यादि।
आज के समय में एटीएम हमारी रोजमर्रा की ज़िन्दगी का एक बहुत ही मुख्य और महत्त्वपूर्ण अंग है।
इससे जहाँ हमे पैसे निकलने में काफी आसानी होती है वही हमें कुछ बातों का ध्यान रखना होता है। एटीएम use करते हुए हमें सावधान रहने की जरुरत है। जैसे:
इस पोस्ट में मैंने आपको ATM ka full form, ATM kya hota hai और कैसे काम करता है की जानकारी देने की कोशिश करी है, अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी या इसमें कोई कमी लगी तो मुझे कमेंट करके ज़रूर बताये।
Industrial Development Bank of India (IDBI Bank Limited or IDBI Bank or IDBI) Balance Check in Hindi ✔️Industrial Development Bank…
इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक इस बैंक की स्थापना 2010 में तत्कालीन लखनऊ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक…
Yes Bank देश का चौथा सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है। Yes Bank की…
What is Share Market in Hindi – शेयर मार्केट क्या है? शेयर बाजार क्या होता…
What is Inflation Meaning in Hindi – मुद्रास्फीति क्या होती है? (Inflation kya hai?) Defination…
उत्कल ग्रामीण बैंक,भारत सरकार,ओडिशा सरकार और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के स्वामित्व वाला एक क्षेत्रीय…