असम ग्रामीण विकाश बैंक अपने खाताधारकों को नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, मिस्ड कॉल बैंकिंग आदि कई सुविधाएं प्रदान करता है। जिनका उपयोग ग्राहक बिना किसी समस्या के अपने खाते में जमा राशि की जाँच के लिए कर सकता है।
आइये इस तरीकों के बारे में विस्तार से जानते है।
मिस्ड कॉल सेवा की मदद से असम ग्रामीण विकाश बैंक के ग्राहक अपने बैंक खाते की शेष राशि की जाँच बहुत ही सरलता के साथ कर सकते है। जिन खाताधारकों का मोबाइल नंबर उनके असम ग्रामीण विकास बैंक अकाउंट में रजिस्टर है, वह मिस्ड कॉल सेवा के द्वारा अपने खाते में जमा राशि की जाँच कर सकते है।
इस सेवा का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से +91 9957183637 पर कॉल करें। कॉल करने के कुछ पलों के अंदर बैंक द्वारा भेजे गए एसएमएस के जरिये आपको आपके बैंक खाते की शेष राशि की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
असम ग्रामीण विकास बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए खाताधारकों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से असम ग्रामीण विकास बैंक के कस्टमर केयर नंबर जो की नीचे दिए गए है,पर कॉल करें। अपनी सुविधानुसार आप किसी भी भाषा का चयन कर सकते है। उसके बाद आपकी कॉल को ग्राहक सेवा अधिकारी के पास ट्रांसफर कर दिया जायेगा।
अधिकारी आपको आपके खाते से जुडी सारी जानकारी दे देगा,जो भी आप जानना चाहते है।
असम ग्रामीण विकाश बैंक ने अपने ग्राहकों को AGVB मोबाइल बैंकिंग ऐप की सेवा प्रदान की है। जिसके जरिए आप खाते में जमा राशि की जाँच के साथ साथ अन्य बैंकिंग सुविधओं जैसे बिलों का भुगतान, किसी को पैसे ट्रांसफर करना, क्रेडिट कार्ड के लेन देन की जानकारी रखना इत्यादि का लाभ भी उठा सकते है।
असम ग्रामीण विकास बैंक के ग्राहक अपने बैंक की किसी भी नज़दीकी शाखा में जा कर अपने खाते में जमा राशि की जाँच कर सकते है।
खाताधारकों को एटीएम से बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा है।
असम ग्रामीण विकास बैंक के खाताधारक पासबुक के इस्तेमाल से भी अपने खाते में जमा शेष राशि की जाँच कर सकता है। ग्राहक पासबुक को बैंक में जा कर अपडेट करा सकते है। पासबुक में आपके क्रेडिट और डेबिट के लेन देन की सारी जानकारी उपलब्ध होती है।
बैंक से पासबुक आपको खाता खुलवाते समय ही उपलब्ध हो जाती है।
असम ग्रामीण विकाश बैंक के खाताधारक अपने बैंक की नज़दीकी शाखा में इन्क्वारी काउंटर से अपने बैलेंस की जानकारी ले कर सकते है। बैंक का अधिकारी आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी लेने के बाद और यह सुनिश्चित करने के बाद की आप ही असली खाताधारक है आपको आपके अकाउंट के बैलेंस की जानकारी देगा।
आज कल अधिकांश बैंक खाते की जाँच के लिए एसएमएस बैंकिंग की सुविधा देता है। परन्तु असम ग्रामीण विकाश बैंक इस तरह की जाँच के लिए कोई भी नंबर अपने ग्राहकों को उपलब्ध नहीं करता है।
अधिक जानकारी के लिए आप असम ग्रामीण विकास बैंक की वेबसाइट www.agvbank.co.in पर जाके ले सकते हैं।
Industrial Development Bank of India (IDBI Bank Limited or IDBI Bank or IDBI) Balance Check in Hindi ✔️Industrial Development Bank…
इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक इस बैंक की स्थापना 2010 में तत्कालीन लखनऊ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक…
Yes Bank देश का चौथा सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है। Yes Bank की…
What is Share Market in Hindi – शेयर मार्केट क्या है? शेयर बाजार क्या होता…
What is Inflation Meaning in Hindi – मुद्रास्फीति क्या होती है? (Inflation kya hai?) Defination…
उत्कल ग्रामीण बैंक,भारत सरकार,ओडिशा सरकार और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के स्वामित्व वाला एक क्षेत्रीय…