आंध्रा बैंक के ग्राहक बिना बैंक जाये भी अपने खाते में जमा राशि की जाँच बहुत सरल और आसान तरीकों की मदद से कर सकते है।
आंध्रा बैंक अपने ग्राहकों को कई तरह की बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है। जैसे मिस्ड कॉल बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग आदि।
मैं आपको उन सभी सेवाओं के बारें में विस्तृत जानकारी देने जा रही हूँ, जिसे आप बिना बैंक जाये अपने अकाउंट बैलेंस इन्क्वारी बड़ी ही आसानी के साथ कर सकते है।
अगर आप आंध्रा बैंक के ग्राहक है और आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से साथ रजिस्टर्ड है तो आप मिस्ड कॉल बैंकिंग सेवा का उपयोग बैलेंस इन्क्वारी के लिए कर सकते है।
यदि अपने अभी तक अपना नंबर बैंक के साथ रजिस्टर नहीं किया है तो आप अपने बैंक की शाखा जिसमें आपका अकाउंट है वहां जा कर रजिस्टर करा सकते है।
अपने खाते में जमा शेष राशि की जाँच के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस +91 09223011300 (Toll-Free) पर करें।
एक या दो रिंग के बाद कॉल अपने आप काट जायेगा और बैंक की तरफ से एक एसएमएस के जरिये आपको आपके खाते में जमा शेष राशि की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
मिस्ड कॉल सेवा के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना, यह एक एक निशुल्क सेवा है।
Andhra bank मिनी स्टेटमेंट पाने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223011300 पर कॉल करें। आप अंधरा बैंक के टोल फ्री नंबर 1800-425-1515 पर भी कॉल कर सकते हैं।
आंध्रा बैंक के ग्राहक एसएमएस बैंकिंग के माध्यम से भी अपने अकाउंट बैलेंस की जांच कर सकते है। उसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 56161 पर SMS भेजें। SMS आपको नीचे दिए गए तरीके से लिखना है।
ABBAL <a/c_no> <sms_password> और 56161 पर भेज दें।
जिन ग्राहकों ने आंध्रा बैंक नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है। वह आंध्रा बैंक की साइट www.andhrabank.in पर जा कर नेट बैंकिंग पोर्टल में अपने लॉगइन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके अपने अकाउंट बैलेंस की जाँच कर सकते है।
अकाउंट बैलेंस की जाँच से साथ साथ आप अन्य बैंकिंग सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते है। जैसे इ-स्टेटमेंट चेक और उसका प्रिंट ले सकते है, फंड् ट्रांसफर भी कर सकते है आदि।
आंध्रा बैंक के खाताधारक मोबाइल बैंकिंग से भी अपने खाते की जाँच कर सकते है।
AB Tej और Andhra Bank e-Passbook ऐप्स के द्वारा आप अपने खाते की बैलेंस की जाँच कर सकते है।
आप इन ऐप्स को Android or iOS प्लेटफॉर्म्स से डाउनलोड करकेऑनलाइन सेवाओं के लिए रजिस्टर कर सकते है और अपने खाते में जमा शेष राशि की जाँच कर सकते है।
आप कुछ बैंकिंग और वित्तीय कार्य कर सकते हैं जैसे: बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट, चेक बुक रिक्वेस्ट, फंड ट्रांसफर आदि।
अकाउंट बैलेंस की जाँच के लिए खाताधारक आंध्रा बैंक की शाखा में जा कर पासबुक को अपडेट करा सकते है।
आंध्रा बैंक अपने खाताधारकों को बैंक खाता खुलवाने के साथ की पासबुक उपलब्ध कराता है।
पासबुक में खाताधारक द्वारा किये गए सभी क्रेडिट और डेबिट ट्रांजेक्शन की पूरी जानकारी होती है।
हालांकि पासबुक द्वारा बैलेंस चेक अब उतना लोकप्रिय नहीं रह गया है क्योंकि ग्राहक नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग जैसी सेवाओं के उपयोग को अधिक महत्व देते है।
आंध्रा बैंक में जिन ग्राहकों का अकाउंट है वह आंध्रा बैंक के एटीएम या किसी भी अन्य बैंक के एटीएम पर जा कर अपने खाते में जमा राशि की जाँच कर सकते है। अकाउंट बैलेंस चेक के आलावा खाताधारक कुछ बैंकिंग और वित्तीय गतिविधियों का भी लाभ उठा सकते है।
आंध्रा बैंक के ग्राहक यूएसएसडी कोड के द्वारा भी अपने खाते की राशि की जाँच कर सकते है। इस सेवा के लिए इंटरनेट की आवश्यकता नहीं है। आप देश में कहीं से भी और कभी भी इस कोड के द्वारा अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है।
उसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आंध्रा बैंक का यूएसएसडी कोड डायल करना होगा।
और दिए गए menu में से “balance enquiry” के विकप्ल को चुने। आपका फ़ोन आपके खाते की शेष राशि की जानकारी को प्रदर्शित कर देगा।
आंध्रा बैंक का USSD CODE *99*59# है।
इस पोस्ट में मैंने आपको Andhra Bank Balance Enquiry Number & Mini Statement check से सम्बंधित सारी इनफार्मेशन देने का प्रयास करा है, आपको इस पोस्ट से कितनी मदद मिली, मुझे कमेंट करके ज़रूर बताये।
Industrial Development Bank of India (IDBI Bank Limited or IDBI Bank or IDBI) Balance Check in Hindi ✔️Industrial Development Bank…
इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक इस बैंक की स्थापना 2010 में तत्कालीन लखनऊ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक…
Yes Bank देश का चौथा सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है। Yes Bank की…
What is Share Market in Hindi – शेयर मार्केट क्या है? शेयर बाजार क्या होता…
What is Inflation Meaning in Hindi – मुद्रास्फीति क्या होती है? (Inflation kya hai?) Defination…
उत्कल ग्रामीण बैंक,भारत सरकार,ओडिशा सरकार और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के स्वामित्व वाला एक क्षेत्रीय…