एयरटेल पेमेंट्स बैंक नोटबंदी के बाद एयरटेल द्वारा शुरू की गयी डिजिटल इंडिया की पेपरलेस बैंकिंग सर्विस है। एयरटेल पेमेंट्स बैंक भारती एयरटेल की सहायक कंपनी के रूप में कार्यरत है।
भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा पेमेंट बैंक का लाइसेंस हासिल करने वाला एयरटेल पेमेंट्स बैंक देश का पहला लाइव पेमेंट बैंक है। एयरटेल पेमेंट्स बैंक को 11 अप्रैल 2016 में लाइसेंस जारी किया गया था।
यह आउटलेट एयरटेल बैंकिंग पॉइंट्स के रूप में भी काम करता है और बुनियादी और सुविधाजनक बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है। एयरटेल पेमेंट्स बैंक पेपरलेस बैंक होने के नाते बैंक अकाउंट खोलने वाली सेवाएं, नकद को जमा करने और निकलने जैसी सुविधाएं प्रदान करता है
एयरटेल पेमेंट्स बैंक 5000 से अधिक कस्बों और 400,000 गांवों में कार्यरत है।
जो एयरटेल ले ग्राहक है वह अपने पैन कार्ड, आधार कार्ड जैसे दस्तावेजों के माध्यम से एयरटेल पेमेंट्स बैंक के फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक अन्य निजी और सरकारी बैंकों की तरह ही काम कर करता है। हालाँकि यह अन्य बैंक में हर तरह के लोन/ऋण देते है। एयरटेल पेमेंट्स बैंक किसी भी तरह के ऋण ही सेवा प्रदान नहीं करता है।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक कई तरह की सुविधएं अपने ग्राहकों को प्रदान करता है। जोकि निम्नलिखित है:
एयरटेल पेमेंट्स बैंक में खाता कैसे खोलें? किन दस्तावेजों की आवश्यकता है?
कोई भी व्यक्ति जिसके पास आधार कार्ड है,चाहे वह एयरटेल का ग्राहक हो या न हो, एयरटेल पेमेंट्स बैंक में खता खुलवा सकता है।
एयरटेल बैंक में खाता खुलवाने के लिए सरकार द्वारा पारित कोई पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड,पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और आपका एयरटेल का मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते है।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक में ग्राहक दो तरीकों से खाता खुलवा सकते है:
जो ग्राहक एयरटेल पेमेंट्स बैंक में बचत खाता खुलवाना चाहते है, वो आधार based e-kyc के माध्यम से खाता खुलवा सकते है।
उसके लिए आपको अपने निकटम एयरटेल रिटेल आउटलेट पर जा कर रिटेलर को आपका सेविंग अकाउंट खोलने के लिए कह सकते है। रिटेलर बहुत ही सरलता और कम समय में आपका अकाउंट खोल देगा।
आप एयरटेल पेमेंट्स बैंक में my airtel app के जरिये भी बचत खाता खोलने के लिए अप्लाई कर सकते है। my airtel app को android या ios दोनों में से किसी भी प्लेटफार्म से गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है।
जिन ग्राहकों का एयरटेल पेमेंट्स बैंक में सेविंग अकाउंट है और अपने खाते की राशि की जाँच करना कहते है तो एयरटेल बैंक के ग्राहक यूएसएसडी कोड की मदद से या my airtel app के माध्यम से अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते है।
एयरटेल बैंक में मिस्ड कॉल या एसएमएस बैंकिंग के माध्यम से बैलेंस चेक की सेवा उपलब्ध नहीं है। आप यूएसएसडी कोड (USSD CODE) के जरिये अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हो।
आप अपने रजिस्टर्ड एयरटेल मोबाइल नंबर से *400# (टोल फ्री नंबर) डायल करें।
इस नंबर को डायल करने के बाद आप My account जो विकल्प 7 है उसका चयन करें।
उसके बाद आपने बैलेंस चेक करने के लिए option 1 और मिनी स्टेटमेंट जाने के लिए option 2 को सेलेक्ट करना होगा। option चुनते ही आपकी मोबाइल की स्क्रीन पर आपका बैलेंस आ जायेगा।
एयरटेल बैंक के ग्राहक ब्रांच या एटीएम के बजाय आप My Airtel App डाउनलोड करके एयरटेल बैंक बैलेंस इंक्वायरी कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं भरना होगा और तुरंत अपना एयरटेल बैंक बैलेंस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
Industrial Development Bank of India (IDBI Bank Limited or IDBI Bank or IDBI) Balance Check in Hindi ✔️Industrial Development Bank…
इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक इस बैंक की स्थापना 2010 में तत्कालीन लखनऊ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक…
Yes Bank देश का चौथा सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है। Yes Bank की…
What is Share Market in Hindi – शेयर मार्केट क्या है? शेयर बाजार क्या होता…
What is Inflation Meaning in Hindi – मुद्रास्फीति क्या होती है? (Inflation kya hai?) Defination…
उत्कल ग्रामीण बैंक,भारत सरकार,ओडिशा सरकार और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के स्वामित्व वाला एक क्षेत्रीय…